शोध विषय पर कार्यशाला
शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान का अप्रतिम योगदान ऐतिहासिक रूप से विख्यात रहा है। संस्थान द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों में शोध एक प्रमुख उद्देश्य है। अतः समय समय पर संस्थान द्वारा शिक्षा में शोध विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहा है। संस्थान के शोध पर आधारित अनेक नीतियों को राष्ट्र तथा राज्य की शिक्षा नीतियों में विशेष स्थान प्राप्त हुआ है। देश विदेश के अनेक विद्वानों ने यहाँ शिक्षा प्राप्त की है।
