दूसरा दिन - तीन दिवसीय (15-11-2022 से 17-11-2022) तक आई. सी. टी. (कम्प्यूटर) प्रशिक्षण
प्राचार्य आई ए एस ई प्रयागराज सुश्री गायत्री के निर्देशन में संस्थान में आई सी टी (कंप्यूटर ) प्रशिक्षण कराया जा रहा है। आज द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री अश्वनी सिंह, निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने इंट्रोडक्शन - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एवं अंडरस्टैंडिंग ऑफ़ स्प्रेडशीट एक्सेल 2013 टॉपिक पर प्रतिभागियों को जानकारी दी और एक्सेल शीट पर अंक तालिका बनाना सिखाया, जिसको प्रतिभागियों ने रुचि के साथ सीखा। द्वितीय चक्र में विषय विशेषज्ञ
श्री विभव श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट हेड शौर्यादित्य सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने टॉपिक- वर्किंग विद एजुकेशनल टूल्स एंड लेटेस्ट मैथ्स एंड साइंस एजुकेशन टूल्स पर रोचक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों को कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल कराया गया। डॉक्टर रूपाली दिव्यम ने मंच संचालन किया। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के रीडर श्री रमेश तिवारी, प्रवक्ता श्री समीर, दरख्शा आब्दी,अमिता सिंह, रंजीत, उपेंद्र सिंह ,स्मिता जयसवाल, उपेंद्र सिंह, डॉक्टर रूपाली, डॉक्टर संतोष खन्ना उपस्थित रहे एवं अरविंद साहू ,शशि, सुकेन्दु, अखिलेश ,विशाल ,मोनिस, यशवंत एवं संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।