तीसरा दिन - तीन दिवसीय (15-11-2022 से 17-11-2022) तक आई. सी. टी. (कम्प्यूटर) प्रशिक्षण
संस्थान आई ए एस ई प्रयागराज के प्राचार्य सुश्री गायत्री जी के निर्देशन में संस्थान में तीन दिवसीय (15-11-22 से 17-11-22तक) डायट प्रवक्ताओं का आई सी टी प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज तृतीय दिवस प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री विभव श्रीवास्तव प्रोजेक्ट हेड शौर्यादित्य सॉल्यूशन्स प्रा लि ने प्रतिभागियों को Cyber Security के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। द्वितीय चक्र में विषय विशेषज्ञ श्री अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशन्स प्रा लि ने प्रतिभागियों को Internet and World Wide Web, Computer Security, Privacy and Tools for Online Classes. के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। दितीय सत्र में प्रतिभागियों ने फीड बैक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि इस प्रषिक्षण से हमें बहुत सारी नई जानकारी प्राप्त हुई , इस तरह का प्रशिक्षण फिर से कराए जाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की प्राचार्य ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया एवं प्रमाण पत्र वितरित कराया। पूरे सत्र के दौरान संस्थान के रीडर श्री रमेश तिवारी प्रवक्ता समीर, दरख्शा आब्दी, अमिता सिंह, रंजीत, उपेन्द्र नाथ सिंह, स्मिता, डॉक्टर रूपाली दिव्यम, अरविंद, शशि, विशाल, मोनिस, यशवंत ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
