संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियोें पर व्याख्यानमाला 08-10-2021
https://fb.me/e/csBcOwAva
Topic: संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियोें पर व्याख्यानमाला
Time: Oct 08, 2021 Friday 04:00 PM to 05:00 PM India
Join Zoom Meeting
https://us05web.zoom.us/j/5197290096?pwd=Zk9Bc2Z0NThMTTRQTEs5RUFNUnZBQT09
Meeting ID: 519 729 0096
Passcode: Ei9412 आज हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के रूप में हर मन के उत्सव को देख रहे है । यह हमारा सौभाग्य है कि समय ने देश में इस महोत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हम सबको दी है एक तरह से यह प्रयास है कि कैसे आजादी के 75 साल का यह प्रयोजन ,आजादी का ये अमृत महोत्सव भारत के जन-जन का भारत के हर मन का पर्व बने ।यह बात हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा। वर्तमान समय में हम 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं ।हमें अपने महोत्सव के आयोजन को केवल उन महान स्वतंत्रता सेनानियों तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया ।बल्कि उन महान साहित्यकारों को भी याद रखने की आवश्यकता है जो विभिन्न परिस्थितियां होने के बावजूद भी अपने साहित्यिक मनोवैज्ञानिक विचारधारा के लिए डटकर खड़े रहे। विश्व साहित्य का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा मानवीय है ।प्रकृति के कण-कण से खून का रिश्ता महसूस करना। प्रत्येक वस्तु से अपनी एकता का अनुभव करना ।साथ ही जिस अपनत्व को हम महसूस करते हैं ।जब हमें किसी के शब्दों और विचारों को पढ़कर ऐसा लगे, कि वह आपके समय का यथार्थ है तो निश्चित ही एक व्यक्तिगत स्तर पर एक अजब सी प्रसन्नता का एहसास होता है और यह आश्चर्य की बात नहीं है हमारे बीच मुंशी प्रेमचंद्र जी जैसे प्रगतिशील लेखक जिन्होंने लेखन कार्य किया और हमारे आई.ए .एस .ई संस्थान प्रयागराज (पूर्व में सीपीआई) से उनका जुड़ाव रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है। । आजादी के इसी महोत्सव के सक्रिय भागीदारी में भारत की महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम* की इसी श्रृंखला में वर्तमान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन की स्थापना 1896 में वर्नाकुलर ट्रेनिंग कालेज लखनऊ के रूप में हुई। 1948 में राजकीय केन्द्रीय अध्यापन संस्थान इला० (आचार्य नरेन्द्र देव समिति 1939) के परिप्रेक्ष्य में भारत की यह एक मात्र संस्था रही है,जो शिक्षक प्रशिक्षण के अतिरिक्त पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यपुस्तक, लेखन, मूल्यांकन, शैक्षिक शोध नवाचार आदि अभिनव कार्यक्रमों का संचालन होता रहा है । साहित्य /राजनीति जगत की महान विभूति पर आधारित एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के द्वारा संस्थान की महान विभूतियों के विषय मे और अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक आदरणीय डॉ०सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह की प्रेरणा के साथ ही अपर शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय ललिता प्रदीप जी के कुशल मार्गदर्शन में संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम के पांचवें एपिसोड का आयोजन दिनांक 08अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार समय सायंकाल 4:00 से 5:00 किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में आप सभी प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
नोट:- कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को फीडबैक प्रश्नोत्तरी के उपरांत प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
आयोजक:-
IASE प्रयागराज
