संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियोें पर व्याख्यानमाला
Topic: संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियोें पर व्याख्यानमाला
Time: Sep 28, 2021 04:00 PM to 05:00 PM India
Join Zoom Meeting
https://us05web.zoom.us/j/5197290096?pwd=Zk9Bc2Z0NThMTTRQTEs5RUFNUnZBQT09
Meeting ID: 519 729 0096
Passcode: Ei9412
इतिहास के माध्यम से भविष्य का निर्माण होता है। आजादी के अमृत महोत्सव के समय हम पीछे मुड़कर देखें कि देश को बनाने में जिन्होंने अपना जीवन दे दिया उनकी विरासत को हमने कितना सहेजा है? उनकी स्मृतियों से हम कितनी शक्ति लेते हैं ?कोई भी देश तभी विकास कर सकता है जब अपने पूर्वजों विद्वानों की बातों में एवं अच्छे विचारों पर अमल करें, जो कि आज भी प्रासंगिक है जिन्होंने समाज को एक दिशा दी उनकी सोच ने जीवन जीने की कला सिखाई, शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति समाज व राष्ट्र का उत्थान हुआ।
इसी श्रृंखला में वर्तमान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन की स्थापना 1896 में वर्नाकुलर ट्रेनिंग कालेज लखनऊ (एच०टी०सी०) प्रशिक्षण 1900 में वर्नाकुलर ट्रेनिंग कालेज इलाहाबाद के रूप में एवं 1909 में राजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (LT.C) इलाहाबाद के रूप में हुई। 1948 में राजकीय केन्द्रीय अध्यापन संस्थान इला० (आचार्य नरेन्द्र देव समिति 1939) के परिप्रेक्ष्य में भारत की यह एक मात्र संस्था थी, जो शिक्षक प्रशिक्षण के अतिरिक्त पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यपुस्तक, लेखन, मूल्यांकन, शैक्षिक शोध नवाचार आदि अभिनव कार्यक्रमों का संचालन करवाती थी। वर्तमान आई०ए०एस०ई० संस्था जब 1948 में राजकीय केन्द्रीय अध्यापन संस्थान के रूप में सक्रिय थी, तब वर्ष 1941-42 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ,मुंशी प्रेमचंद वं डा० सम्पूर्णानन्द ने यहाँ से ट्रेनिंग प्राप्त की थी। साहित्य जगत की इन महान विभूतियों पर आधारित एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है ।संस्थान की प्राचार्य / अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक ),महोदया द्वारा उनके सम्मान में लेक्चर हॉल में (जिसमें इन विभूतियों ने ट्रेनिंग प्राप्त की थी) उनके नामों की तख्ती भी लगवाई गई हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के साथ ही इन महान विभूतियों के विषय मे और अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक आदरणीय डॉ०सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह की प्रेरणा के साथ ही अपर शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय ललिता प्रदीप जी के कुशल मार्गदर्शन में संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 सितम्बर 2021 से समय सायंकाल 4:00 से 5:00 किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में आप सभी प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
Watch Live on YouTube, Facebook
YouTube Link
https://www.youtube.com/c/NEP2020groundbreaking
Facebook Link:-
https://www.facebook.com/IASEPrayagraj
ट्विटर लिंक:- https://twitter.com/IasePrayagraj?s=08
आयोजक:-
IASE प्रयागराज
