पुस्तक लेखन कार्यशाला (हमारे बालक/बालिका भविष्य के वैश्विक नागरिक) 17-10-2022 से 21-10-2022
हमारे बालक : ( भविष्य के वैश्विक नागरिक) पुस्तक लेखन
आज संसार में प्रत्येक देश असंतोष, कुष्ठा, युवा असंतोष का संघर्ष, वयस्कों बालकों का असंतुलित व्वहार आक्रामकता, महामारी, जीवन मूल्यों का पतन आदि विविध समस्याओं से ग्रस्त है |
इस अन्धकार में एवं दुखद जीवन से मानव जाति को बचाने का एकमात्र मार्ग है | विद्यालय में प्राथमिकता स्टार पर बालकों के हृदय में सभ्यता संस्कार मूल्यों का समावेश किया जाये |
प्रत्येक बालक भिन्न भिन्न अंतर्निहित गुणों - शक्तियों के साथ जन्म लेता है | इन्ही अंतर्निहित गुणों के विकास के आधार पर बालक का व्यक्तित्व एवं भविष्य निर्धारण होता है | कोई डॉक्टर, कोई चित्रकार कोई गायक, कोई वैज्ञानिक आदि बनता है | बाल्यावस्था से ही बालक विभिन्न माध्यमों से अपनी योग्यता, भावनाओ को व्यक्त करता है, इसी को उसका विकास कहा जाता है | शिक्षकों, अभिभावकों एवं समाज का कर्त्यव्य है कि हम बालक के गुणों के विकास पूरा अवसर उसे प्रदान करें |




