कंप्यूटर प्रशिक्षण
वर्तमान समय में जब समस्त संस्थान तकनीकी आधारित व्यवस्थाएं लागू करते जा रहे हैं, ऐसे में आवश्यक है कि संस्थान के समस्त कार्मिकों को भी तकनीकी आधारित व्यवस्थाओं के मध्य कार्य कार्य करने हेतु तैयार किया जाये। उक्त के सन्दर्भ में संस्थान द्वारा अपने समस्त कार्मिकों को तकनीकी दक्ष बनाने हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत उन्हें दैनिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने में प्रयुक्त होने वाली कंप्यूटर ज्ञान से परिचित कराया गया। इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य संस्थान के कार्मिकों को कंप्यूटर साक्षर बनाया जाना था, जिसमें यह प्रशिक्षण पूर्णतः सफल रहा।
