पहला दिन - तीन दिवसीय (15-11-2022 से 17-11-2022) तक आई. सी. टी. (कम्प्यूटर) प्रशिक्षण
रिपोर्ट
प्राचार्य आई ए एस ई प्रयागराज के निर्देशन में संस्थान में प्रयागराज मंडल के डायट प्रवक्ताओं का तीन दिवसीय (15 11 2022से 17 11 2022तक) आई सी टी (कम्प्यूटर)प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ ।
आज प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य सुश्री गायत्री जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया , संस्थान के प्रोफ़ेसर श्री संत राम सोनी जी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया, संस्थान के रीडर श्री रमेश तिवारी जी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताए। सरस्वती वंदना अमिता सिंह, स्मिता, रूपाली दिव्यम ने प्रस्तुत किया।
मंच का संचालन डॉक्टर रूपाली दिव्यम ने किया।
प्रथम सत्र के विषय विशेषज्ञ
अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशन्स प्रा लि ने computer basic operating computer using gul based operating के विषय में रोचक जानकारी दी।
दितीय चक्र में विषय विशेषज्ञ श्री विभव श्रीवास्तव प्रोजेक्ट हेड शौर्यादित्य सॉल्यूशन्स प्रा लि ने introduction of m s office understand ing m s word के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दितीय सत्र मे प्रतिभागियों को कंप्यूटर सिस्टम पर प्रैक्टिकल कराया गया ।
प्रशिक्षण मे प्रयागराज मंडल के 50 डायट प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की समन्वयक श्री समीर दरखशा आब्दी एवं सह समन्वयक स्मिता जैसवाल एवं डॉक्टर रूपाली दिव्यम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । संस्थान के प्रवक्ता श्री रंजीत एवं श्री उपेन्द्र नाथ सिंह जी तथा संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे
