संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियोें पर व्याख्यानमाला 05-10-2021
Join Zoom Meeting
https://us05web.zoom.us/j/5197290096?pwd=Zk9Bc2Z0NThMTTRQTEs5RUFNUnZBQT09
Meeting ID: 519 729 0096
Passcode: Ei9412
इतिहास साक्षी है कि किसी भी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है ।जब वह अपने स्वाभिमान और बलिदान की परंपराओं को अगली पीढ़ी को भी सिखाता है। संस्कारित करता है। उन्हें इसके लिए निरंतर प्रेरित करता है ।आज हम आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे हैं और देश में जागरण ला रहे हैं ।इसी महोत्सव के सक्रिय भागीदारी में हमें महान विभूतियों व उनके जीवन इतिहास को भी देश के सामने पहुँचाना होगा। उनके जीवन संघर्ष और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी,उनकी सफलता,असफलता जो हमारी आज की पीढ़ी को जीवन का हर पाठ सिखाएगी। किसी भी लक्ष्य को पाने की जिद क्या -क्या होती है? जीवन का हर वह रंग और बेहतर तरीके से समझनेऔर अपने जीवन मूल्यों में स्थापित कर स्वहित, राष्ट्रहित व राष्ट्र की उन्नति के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगे । भारतीय विचार परंपरा के अनुरूप समाजवाद के अनुयायी डॉ संपूर्णानंद जी ने आई .ए. एस. ई. (पूर्व में सीपीआई )से एल.टी.की उपाधि 1941-42में प्राप्त की थी। महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में वर्तमान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन की स्थापना 1896 में वर्नाकुलर ट्रेनिंग कालेज लखनऊ के रूप में हुई। 1948 में राजकीय केन्द्रीय अध्यापन संस्थान इला० (आचार्य नरेन्द्र देव समिति 1939) के परिप्रेक्ष्य में भारत की यह एक मात्र संस्था रही है,जो शिक्षक प्रशिक्षण के अतिरिक्त पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यपुस्तक, लेखन, मूल्यांकन, शैक्षिक शोध नवाचार आदि अभिनव कार्यक्रमों का संचालन होता रहा है । साहित्य /राजनीति जगत की महान विभूति पर आधारित एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के द्वारा संस्थान की महान विभूतियों के विषय मे और अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक आदरणीय डॉ०सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह की प्रेरणा के साथ ही अपर शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय ललिता प्रदीप जी के कुशल मार्गदर्शन में संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम के चतुर्थ एपिसोड का आयोजन दिनांक 05अक्टूबर 2021 समय सायंकाल 4:00 से 5:00 किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में आप सभी प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
नोट:- कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को फीडबैक प्रश्नोत्तरी के उपरांत प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
आयोजक:-
IASE प्रयागराज
