राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यसलयों के शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु आई. सी. टी. गुणवत्ता संबर्धन प्रशिक्षण (द्वितीय फेरे की संयुक्त रिपोर्ट दिनांक 14.09.2023 से 16.09.2023 तक)
द्वितीय फेरे की संयुक्त रिपोर्ट दिनांक 14.09.2023 से 16.09.2023 तक
आई०ए०एस०ई० प्रयागराज के प्राचार्य / संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रोफेसर श्री संत राम सोनी के निर्देशन में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों हेतु त्रिदिवसीय आई०सी०टी० गुणवत्ता संवर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 14.09.2023 से 16.09.2023 तक किया गया। दिनांक 14.09.2023 को कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के प्राचार्य के मार्गदर्शन में श्री अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संस्थान के एकेडमिक सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया और सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी।
अनुदेशक डॉ० रूपाली दिव्यम ने मंच का संचालन करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया। अनुदेशक श्रीमती स्मिता जायसवाल ने प्रतिभागियों को संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया। प्रवक्ता श्री उपेन्द्रनाथ सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत कर संबोधित किया।
प्रथम सत्र में श्री गौतम मिश्र शैक्षणिक परामर्शदाता, प्रधानाचार्य द पाठशाला बनारस ने ICT इन्टीग्रेटेड टीचिंग, विभिन्न विषयों में ICT के एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान की और Goggle. it, Canva, Chat GPT, Padlet के बारे में बताया। भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र में श्री अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटीलिटी सॉफ्टवेयर, एमएस वर्ड, एम०एस० एक्सल की फण्डामेंटल जानकारी प्रदान कर लैपटॉप और मोबइल पर प्रेक्टिकल भी कराया।
तृतीय सत्र में डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय इ0का0 अयोध्या ने आर्टिफिशियल इटेलिजेंस थिंकिंग और AI के माध्यम से शिक्षण करना बहुत ही रोचकता पूर्वक समझाया ।
द्वितीय दिवस दिनांक 15.09.2023 के प्रथम सत्र का प्रारम्भ डॉ० गौतम मिश्र, शैक्षणिक परामर्शदाता, प्रधानाचार्य द पाठशाला बनारस ने प्रथम दिवस के रिकैप्च्युलेशन Engaging Assessments interactive quizzes, digital portfolio, Mant Meter.Com, Quizzes.Com, Word Cloud images एवं Class assessments के विभिन्न तरीकों की
जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में श्री अश्वनी सिंह निदेशक शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने Fundamental of MS word & MS Excel के बारे में बताया और प्रतिभागियों ने रोचकता पूर्वक Excel शीट पर रिजल्ट बनाना सीखा। भोजनावकाश के पश्चात् तृतीय सत्र में डॉ० आशीष खरे प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने Empowering teaching by flipped classroom and MOODLE के बारे में बताया।
प्रशिक्षण के तृतीय दिवस दिनांक 16.09.2023 के प्रथम सत्र में डॉ० कवीन्द्रकान्त पाल असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्रिपल आई0टी0 ( IIIT) प्रयागराज ने कक्षा शिक्षण में Power point presentation के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया सुरुचिपूर्ण कराने पर ध्यान आकर्षित कराया और प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए और शिक्षण अधिगम सुगमता पूर्वक हो इसके लिए PPT presentation द्वारा Slide बनाने की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में श्री अश्वनी सिंह निदेशक, शौर्यादित्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने Power point presentation का प्रैक्टिकल प्रशिक्षणार्थियों को लैपटाप व मोबाइल पर कराया। तृतीय सत्र में श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, लाइब्रेरियन NRIPT तेलियरगंज प्रयागराज ने पुस्तकालय का डिजिटलाइजेशन, मोबाइल तकनीकी फाईल व फोल्डर बनाना, गूगल फार्म जेनरेट करना, विभिन्न इंटरनेट वेबसाइट की जानकारी प्रदान की। ई-पाठशाला, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, ई - ज्ञानकोष, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी आदि के बारे में विस्तार से रोचकतापूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया और प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग (PBL) को प्रोत्साहन दिया
भोजनावकाश के पश्चात् प्रवक्ता श्रीमती अमिता सिंह ने प्रतिभागियों से फीडबैक लिया और संस्थान के प्राचार्य / संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री सन्त राम सोनी ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रमाणपत्र भी वितरित किया। मंच का संचालन डॉ० रूपाली दिव्यम् ने किया।
प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता श्रीमती दरख्शां आब्दी, श्रीमती अमिता सिंह, श्री रणजीत, श्री उपेन्द्र नाथ सिंह एवं अनुदेशक डॉ० मीनाक्षी पाल, डॉ० संतोष खन्ना, श्रीमती स्मिता जायसवाल, डॉ० रूपाली दिव्यम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में सं सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें ।