प्रेस विज्ञप्ति - आई.ए.एस.ई प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 24-09-2021 को 'संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला' कार्यक्रम (आनलाइन)प्रारंभ किया।
प्रेस विज्ञप्ति
आई.ए.एस.ई प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 24-09-2021 को 'संस्थान से अध्ययन प्राप्त महान विभूतियों पर व्याख्यानमाला' कार्यक्रम (आनलाइन)प्रारंभ किया।
6 एपिसोड की इस व्याख्यानमाला कार्यक्रम प्रारंभ निदेशक, बेसिक शिक्षा डाॅ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा किया गया ।
प्राचार्य, आई.ए.एस.ई/अपर निदेशक ललिता प्रदीप ने कार्यक्रम के आरम्भ मे कार्यक्रम का स्रोत आदरणीय निदेशक सर जी की प्रेरणा को बताया।
कार्यक्रम का विषय' पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानवतावाद' विचारक रूप में' था ,इस विषय पर डाॅ प्रभाकर त्रिपाठी ने विस्तार से प्रकाश डाला।
संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती दरख्शां आब्दी ने संस्थान के प्रथम प्राचार्य ए.एन.केमैकेंजी से लेकर निवर्तमान प्राचार्य ललिता प्रदीप तक प्रमुख प्राचार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रदान किया ।कार्यक्रम संचालन संस्थानकी अनुदेशक श्रीमती स्मिता जायसवाल द्वारा एवं कार्यक्रम का समापन अनुदेशक डा०रूपाली दिव्यम द्वारा
धन्यवाद ज्ञापित कर के किया गया।
आई.ए.एस.ई से श्री सन्तराम सोनी,सुश्री गायत्री,श्री कमलेश बाबू,श्री अशोक नाथ तिवारी, श्री रमेश तिवारी, श्रीमती दरख्शां आब्दी,श्रीमती अमिता सिंह, श्रीमती अन्जना पाण्डेय, श्री रणजीत, श्री उपेंद्र नाथ सिंह, श्रीमती मीनाक्षीपाल,श्री सन्तोष खन्ना,श्रीमती स्मिता जायसवाल,डाॅ रूपाली दिव्यम कार्यक्रम से जुड़े।इसी के साथ जूम लाइव, फेसबुक,यू-ट्यूब से असंख्य शिक्षक,शिक्षाविद एवं अधिकारी वर्ग ने इस कार्यक्रम से जुड़े ।